Chutkule jokes
1
जिसने सिगरेट बनाई उसने कभी सपने मे भी नहीँ सोचा
होगा कि,भारत मे सिगरेट को दवा के रूप में प्रयोग किया जायेगा।यहाँ आधे लोग खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए सिगरेट को "लवण भास्कर चूर्ण" कि तरह लेते हैऔर बाकी आधे तो सुबह उठकर प्रेशर बनाने के लिए इसको "कायमचूर्ण" कि तरह इस्तेमाल करते है.
2
एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था.तीन भूखे, काले कुत्ते, खाने की जुगाड़ में,दूर खडे योजना बना रहे थे !
किंतु पुराने अनुभवों के कारण...बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई...पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..!हलवाई ने देखा.. फिर क्या था..डंडा उठा के लगे-लगेपिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो !
दोनों ने पूछा : खा आये..?(सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी )
No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं...वो खुद ही खिला रहे हैं....."क्या दाम से खिलाया है !!!
सुन कर No. 2 में भी हिम्मत आ गई..,भागा टेंट की तरफ...निर्भीक घुस गया अंदर...
हलवाई ने देखा..😳 साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
😡 हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा...और 🔥
बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये...?
No. 2 : कुछ मत पूछो भाई....! गर्मा-गरम दे रहे हैं !
No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा...और घुस गया..
हलवाई ने देखा..😳 साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी, फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज) हलवाई बोला : गेट लगा दो, घेर लो चारो तरफ से....औरलगे-लगे...💥
जैसे-तैसे जान बचा के बेहाल पंहुचा ।
दोनों ने पूछा : खा आये..?
No.3 कुत्ता : हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं...तबियत से खिलाया....! अरे वो तो आने ही नहीं दे रहे थे..!!
3
पंडीत जी हवन करते समय एकचम्मच घी आग में ङालते' और एक चम्मच घी अपने ङिबबे' मे ङालते जा रहे थे ! पास बैठे अपने संता साहब चिल्लाकर बोले, " घृतम' चोरम" घृतम चोरम !"
पंडीत जी संता साहब को चुप करातेहुए बोले ," पुत्र ना कर शोरम' ना कर शोरम! आधा तोरम' , आधा मोरम "ॐ स्वाह ॐ स्वाह ॐ स्वाह
4
लडकियाँ फेसबुक पे चाहे सलमान, जॉन, रणबीर को देख के कितना भी Aawww-wow कर लें.. घरवाले शादी तो जेठालाल type आदमी से ही करवाएंगे..!!
5
एक लड़के को खांसी हो गयी।उसके दादाजी ने कहा :"एक 🍷पेग लेले...खांसी चली जाएगी।"लड़के ने कहा : "दारू से खांसी जाती है क्या ?"
तो उसके दादाजी ने कहा :"दारू से 100 बीघा जमीन चली गयी और तू खांसी की बात करता है??!!"
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
6
मजेदार गणित एक लडका एक लडकी को पढारहा था..
उसने लडकी को KISS किया और फिर दूसराKISS किया और बोला: इसे कहते है – जोङ
. फिर लङकी ने लङके को KISS किया औरबोली: इसे कहते है – घटाना
. फिर दोनो ने एक दूसरे को KISS किया औरबोले: इसको कहते है – गुणा
इतने मेँ लङकी का बाप आकर लङके को पीटने लगता है और बोलता है: इसे कहते है – भाग
7
√ डेढ होशियारी ~
एक पैसेंजर ट्रेन बीकानेर से जयपुर की तरफ रवाना होनी थी.रात दस बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए.
हमारे सुखी भाई चढ तो गए, पर जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उन्हें एक उपाय सूझा. उन्होंने "सांप, सांप, सांप," चिल्लाना शुरू कर दिया. यात्री लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए.वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गए, दिन भर के थके थे सो जल्दी ही नीद भी आ गई. सवेरा हुआ, "चाय, चाय" की आवाज पर वे उठे चाय ली और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है?
तो चाय वाले ने बताया, "बीकानेर है." फिर पूछा, “बीकानेर से तो रात को चले थे?” चाय वाला बोला, “इस डिब्बे में सांप था इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया था.”
8
डॉक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी से पूछाः तुम्हारे दादा कौन हैं।बेटी: बिग बी डॉक्टरः तुम्हारी मम्मी कौन हैं।
बेटी : मिस वर्ल्ड
डॉक्टरः और तुम्हारे पापा?
बेटी : नो आइडिया सर जी!
9
प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा -गाली की परिभाषा बताओ ...
स्टूडेंट बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने गए शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!
10
: ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
Baccha : बहुत मन करता है अंकल... लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूँ।
ग्राहक बेहोश
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
11
मारवाड़ी शादीयो के खाने मे
👉अरे डोपा मिनख कड़ा उबा मने लाज आवे, जा थू खाणो लेन आ दोई भाईड़ा खाओ
👉अरे डोपा खिचड़ी इती क्यो लाई कुण खाई
👉दाल जोरदार वणाई, पालक पनीर रो
पापो काट दियो, कन्दोई गेलसफो लागे
👉हमे भाई रोटी लेवण ने जावेला,,,भाई है नी म्हारो
👉च्यार गुलाब जोंबु लेतो आईजे
👉खाणो तो खाईल्यो हमे कॅाफी पिलो
👉 अरे वटिने देख डोपा वा छोरी म्हारे होमी देखे
👉मजो नी आयो खाणो बढिया कोनी हेतो,
👉ले हमे मिराज खवाड।।।।।
12
मंगलू की नई-नई शादी हुई शादी के बाद अपनी घरवाली को लेने ससुराल गया, खाना पीना करके रात को ससुर
के साथ सुला दिया,
रात को पाजेब की आवाज आई मंगलू को लगा घरवाली है चादर से मुँह निकाला कोई नहीँ था तो फिर सो गया ,
दुबारा फिर बजी मुँह निकाला फिर कोई नहीँ सो गया,
एक बार फिर बजी जैसे ही चादर हटाई ससुर बोला,
सो जा बेटा भैंस सांकल बजावै है !!
13
सरदार जी की माँ : पुत्तर तुझे यहाँ से जालंधर जाने में 1 दिन लगा और वापस आने में 3 दिन लगे ,वो भी नयी कार से ऐसा क्यों ??
सरदार जी : माँ ! ये कार बनाने वाले भी पागल हैं !आगे जाने के लिए 4 गियर बनाये हैं , और वापस आने के लिए केवल 1 ही रिवर्स गियर बनाया है !
माँ बेहोश !!
14
पति (मरते समय अपनी बीवी से): अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए😭: कोई बात नहीं जी.
पति: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी: 😭कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति: तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी: 😭कोई बात नहीं जी, आप इतना मत सोचिये...आपको जहर मैंने ही दिया है.. .... आप आराम से जाइए...सब चुकता हो गया....😂😂😂
15
एक बार दामाद जी पहली बार अपनी ससुराल गये..वहाँ सारे दिन बोर हो गये तो गाँव वालों से पूछा-
यहाँ कोई enjoy करने वाली चीज़ है क्या??
गाँव वाले- नहीं भाई, 1 थी वो भी तुम ले गये…
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
16
दारू पार्टी के बाद पति ने पत्नी को फोन किया - "घर नही आ सकता गाड़ी का स्टेयरिंग, ब्रेक, गेयर सब चोरी हो गया है "
एक घंटे बाद फिर फोन किया - "आ रहा हूँ गल्ती से पिछली सीट पर बैठ गया था" 😊😊😜
17
: गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा- कहां जाना है
औरत बोली- जाना कहीं नहीं है....बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो...😝😛😜😇
18
मास्टर –दो में से दो गए कितने बचे ?
सरदार—समझ में नहीं आया मास्टर जी
मास्टर—बेटा समझो तुम्हारे पास दो रोटी हे,तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा
सरदार– ” सब्जी ”
19
☝सवाल- बेबस लाचार होना किसे कहते है?
जवाब👉- आस्था चैनल चल रहा हो और रिमोट खो जाय
20
Teacher -किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
Student -Examination Hall
Teacher -बेहोश!
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
21
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा: मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी : भइया, हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने ‘मान ली’ है।
22
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश
23
हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
लड़की- यार मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
लड़की-बस फेशियल बाकी हैं!!!
24
Delhi police हवलदार. :(पेन हाथ में लेकर). : मियाँ, चालान बनाना पड़ेगा। क्या नाम है तुम्हारा?
फॉरेनर : Wilhelm Voncorgrinzksy Schwerpavacovitz...
हवलदार. : अभी छोड़ रहा हूँ लेकिन अगली बार संभल के चलाना। चलो निकल लो अब !!!और सुन हो सके तो साले अपना नाम बदल लेना!!!!
25
ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने फूलों का हार मंगवाया .
मरीज़ : ये किस लिए .?
DOC: मेरा 1st ऑपरेशन है . कामयाब हुआ तो
मेरे लिए वरना तेरे लिए
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
26
भाई बड़ा कलयुग आ गया है..।दोस्त की शादी में जी जान से नाचे,
और वह कमीना अपनी लुगाई से कहता है....हैंग थैलियो है ।।।।..।😝
27
एक गुस्सैल साधु : ऐ लड़के तुम मुझे थोड़ा सा पानी पिला दोगे..!!
लड़का : अगर लस्सी हो जाए तो..!!
साधु : तब तो बहुत ही अछा होगा..!!
.बच्चा लस्सी ले आया साधु ने 5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा : क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता? जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आए..!!
बच्चा : पीते तो सब हैं.. लेकिन, आज सुबह लस्सी में चूहा गिर गया , और उसी में मर गया था..!!
साधु ने झल्लाकर गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा..!!
लड़का चीखते हुए बोला : मां इन्होंने हमारा लोटा तोड़ दिया..!! अब हम टॉयलेट में क्या लेकर जाएंगे..??
28
शिक्षक:- रावण के पास ऐसी कौनसी कला थी जो दूसरे किसी के पास नही थी?????
पप्पू :- वो अकेला ही समूह गीत गा सकता था….....
शिक्षक 😭वनवास के लिए निकल गए।😭
29
: पत्नी : जब आप बाहर जाते हैं तो मुझे डर लगा रहता है...
पति: चिंता मत करो डार्लिंग मैं जल्दी आ जाया करूँगा...
पत्नी: इसी बात का तो डर लगा रहता है..
30
नई बहू रसोई में receipe book पढ़-पढ़ कर खाना बनाने की कोशिश कर रही थी।।
सासू : बहू, फ्रिज मे पूजाघर का घंटा काहे रखा?
बहू : माँजी किताब मे लिखा है:... इन सब का मिश्रण बनाके फ्रिज में एक घंटा रखिये..
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
31
She : क्या कर रहे हो जानू??
Boy : मूंगफली खा रहा हूँ.
she : wwwwwaaaaoooo अकेले-अकेले ???
Boy : तो 10 रूपये की मूंगफली में भंडारा कर दू क्या??
32
स्टूडेंट:- मैडम गांधीजी के सर पर बाल क्यो नही थे ?
मैडम :- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे....
स्टूडेंट :- अब समझ मे आया की तुम औरतो के बाल लम्बे क्यु होते है।
33
पती - मेरे मरने के बाद, क्या तुम दुसरी शादी करोगी?
पत्नी - नही, मै अपनी बहन के साथ रहुंगी, आप?
पती - मै भी तुम्हारे बहन के साथ रहुंगा.
34
बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका पति उसे घूर रहा था...
बीवी (रोमांटिक मूड में) : इरादा क्या है जनाब ???
पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारेऔर बोला "मेरे गरम पानी से क्यूँ नहाईं" ??
35
भिखारी- क्या बात है साहब, पहले आप सौ रुपये देते थे, बाद में पचास,फिर पच्चीस,
और अब सिर्फ दस देते हैं?
संता- पहले मैं कुंवारा था, तो मैं सौ देता था! फिर मेरी शादी हो गयी, तो पचास; एक बच्चा हो गया तो बीस देता था अब दो बच्चे हैं तो दस देता हूं!
भिखारी- वाह साहब, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे है!
अधिक चूटकूले
चुटकुलो से सम्बंधित अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
2 2015 के funny फोटोज जिन्हे देखकर अपने को हसने से नहीं रोक पाएंगे
3 कूछ रोचक जानकारिया
1
जिसने सिगरेट बनाई उसने कभी सपने मे भी नहीँ सोचा
होगा कि,भारत मे सिगरेट को दवा के रूप में प्रयोग किया जायेगा।यहाँ आधे लोग खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए सिगरेट को "लवण भास्कर चूर्ण" कि तरह लेते हैऔर बाकी आधे तो सुबह उठकर प्रेशर बनाने के लिए इसको "कायमचूर्ण" कि तरह इस्तेमाल करते है.
2
एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था.तीन भूखे, काले कुत्ते, खाने की जुगाड़ में,दूर खडे योजना बना रहे थे !
किंतु पुराने अनुभवों के कारण...बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई...पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..!हलवाई ने देखा.. फिर क्या था..डंडा उठा के लगे-लगेपिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो !
दोनों ने पूछा : खा आये..?(सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी )
No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं...वो खुद ही खिला रहे हैं....."क्या दाम से खिलाया है !!!
सुन कर No. 2 में भी हिम्मत आ गई..,भागा टेंट की तरफ...निर्भीक घुस गया अंदर...
हलवाई ने देखा..😳 साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
😡 हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा...और 🔥
बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये...?
No. 2 : कुछ मत पूछो भाई....! गर्मा-गरम दे रहे हैं !
No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा...और घुस गया..
हलवाई ने देखा..😳 साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी, फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज) हलवाई बोला : गेट लगा दो, घेर लो चारो तरफ से....औरलगे-लगे...💥
जैसे-तैसे जान बचा के बेहाल पंहुचा ।
दोनों ने पूछा : खा आये..?
No.3 कुत्ता : हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं...तबियत से खिलाया....! अरे वो तो आने ही नहीं दे रहे थे..!!
3
पंडीत जी हवन करते समय एकचम्मच घी आग में ङालते' और एक चम्मच घी अपने ङिबबे' मे ङालते जा रहे थे ! पास बैठे अपने संता साहब चिल्लाकर बोले, " घृतम' चोरम" घृतम चोरम !"
पंडीत जी संता साहब को चुप करातेहुए बोले ," पुत्र ना कर शोरम' ना कर शोरम! आधा तोरम' , आधा मोरम "ॐ स्वाह ॐ स्वाह ॐ स्वाह
4
लडकियाँ फेसबुक पे चाहे सलमान, जॉन, रणबीर को देख के कितना भी Aawww-wow कर लें.. घरवाले शादी तो जेठालाल type आदमी से ही करवाएंगे..!!
5
एक लड़के को खांसी हो गयी।उसके दादाजी ने कहा :"एक 🍷पेग लेले...खांसी चली जाएगी।"लड़के ने कहा : "दारू से खांसी जाती है क्या ?"
तो उसके दादाजी ने कहा :"दारू से 100 बीघा जमीन चली गयी और तू खांसी की बात करता है??!!"
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
6
मजेदार गणित एक लडका एक लडकी को पढारहा था..
उसने लडकी को KISS किया और फिर दूसराKISS किया और बोला: इसे कहते है – जोङ
. फिर लङकी ने लङके को KISS किया औरबोली: इसे कहते है – घटाना
. फिर दोनो ने एक दूसरे को KISS किया औरबोले: इसको कहते है – गुणा
इतने मेँ लङकी का बाप आकर लङके को पीटने लगता है और बोलता है: इसे कहते है – भाग
7
√ डेढ होशियारी ~
एक पैसेंजर ट्रेन बीकानेर से जयपुर की तरफ रवाना होनी थी.रात दस बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए.
हमारे सुखी भाई चढ तो गए, पर जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उन्हें एक उपाय सूझा. उन्होंने "सांप, सांप, सांप," चिल्लाना शुरू कर दिया. यात्री लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए.वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गए, दिन भर के थके थे सो जल्दी ही नीद भी आ गई. सवेरा हुआ, "चाय, चाय" की आवाज पर वे उठे चाय ली और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है?
तो चाय वाले ने बताया, "बीकानेर है." फिर पूछा, “बीकानेर से तो रात को चले थे?” चाय वाला बोला, “इस डिब्बे में सांप था इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया था.”
8
डॉक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी से पूछाः तुम्हारे दादा कौन हैं।बेटी: बिग बी डॉक्टरः तुम्हारी मम्मी कौन हैं।
बेटी : मिस वर्ल्ड
डॉक्टरः और तुम्हारे पापा?
बेटी : नो आइडिया सर जी!
9
प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा -गाली की परिभाषा बताओ ...
स्टूडेंट बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने गए शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!
10
: ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
Baccha : बहुत मन करता है अंकल... लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूँ।
ग्राहक बेहोश
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
11
मारवाड़ी शादीयो के खाने मे
👉अरे डोपा मिनख कड़ा उबा मने लाज आवे, जा थू खाणो लेन आ दोई भाईड़ा खाओ
👉अरे डोपा खिचड़ी इती क्यो लाई कुण खाई
👉दाल जोरदार वणाई, पालक पनीर रो
पापो काट दियो, कन्दोई गेलसफो लागे
👉हमे भाई रोटी लेवण ने जावेला,,,भाई है नी म्हारो
👉च्यार गुलाब जोंबु लेतो आईजे
👉खाणो तो खाईल्यो हमे कॅाफी पिलो
👉 अरे वटिने देख डोपा वा छोरी म्हारे होमी देखे
👉मजो नी आयो खाणो बढिया कोनी हेतो,
👉ले हमे मिराज खवाड।।।।।
12
मंगलू की नई-नई शादी हुई शादी के बाद अपनी घरवाली को लेने ससुराल गया, खाना पीना करके रात को ससुर
के साथ सुला दिया,
रात को पाजेब की आवाज आई मंगलू को लगा घरवाली है चादर से मुँह निकाला कोई नहीँ था तो फिर सो गया ,
दुबारा फिर बजी मुँह निकाला फिर कोई नहीँ सो गया,
एक बार फिर बजी जैसे ही चादर हटाई ससुर बोला,
सो जा बेटा भैंस सांकल बजावै है !!
13
सरदार जी की माँ : पुत्तर तुझे यहाँ से जालंधर जाने में 1 दिन लगा और वापस आने में 3 दिन लगे ,वो भी नयी कार से ऐसा क्यों ??
सरदार जी : माँ ! ये कार बनाने वाले भी पागल हैं !आगे जाने के लिए 4 गियर बनाये हैं , और वापस आने के लिए केवल 1 ही रिवर्स गियर बनाया है !
माँ बेहोश !!
14
पति (मरते समय अपनी बीवी से): अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए😭: कोई बात नहीं जी.
पति: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी: 😭कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति: तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी: 😭कोई बात नहीं जी, आप इतना मत सोचिये...आपको जहर मैंने ही दिया है.. .... आप आराम से जाइए...सब चुकता हो गया....😂😂😂
15
एक बार दामाद जी पहली बार अपनी ससुराल गये..वहाँ सारे दिन बोर हो गये तो गाँव वालों से पूछा-
यहाँ कोई enjoy करने वाली चीज़ है क्या??
गाँव वाले- नहीं भाई, 1 थी वो भी तुम ले गये…
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
16
दारू पार्टी के बाद पति ने पत्नी को फोन किया - "घर नही आ सकता गाड़ी का स्टेयरिंग, ब्रेक, गेयर सब चोरी हो गया है "
एक घंटे बाद फिर फोन किया - "आ रहा हूँ गल्ती से पिछली सीट पर बैठ गया था" 😊😊😜
17
: गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा- कहां जाना है
औरत बोली- जाना कहीं नहीं है....बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो...😝😛😜😇
18
मास्टर –दो में से दो गए कितने बचे ?
सरदार—समझ में नहीं आया मास्टर जी
मास्टर—बेटा समझो तुम्हारे पास दो रोटी हे,तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा
सरदार– ” सब्जी ”
19
☝सवाल- बेबस लाचार होना किसे कहते है?
जवाब👉- आस्था चैनल चल रहा हो और रिमोट खो जाय
20
Teacher -किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
Student -Examination Hall
Teacher -बेहोश!
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
21
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा: मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी : भइया, हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने ‘मान ली’ है।
22
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश
23
हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
लड़की- यार मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
लड़की-बस फेशियल बाकी हैं!!!
24
Delhi police हवलदार. :(पेन हाथ में लेकर). : मियाँ, चालान बनाना पड़ेगा। क्या नाम है तुम्हारा?
फॉरेनर : Wilhelm Voncorgrinzksy Schwerpavacovitz...
हवलदार. : अभी छोड़ रहा हूँ लेकिन अगली बार संभल के चलाना। चलो निकल लो अब !!!और सुन हो सके तो साले अपना नाम बदल लेना!!!!
25
ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने फूलों का हार मंगवाया .
मरीज़ : ये किस लिए .?
DOC: मेरा 1st ऑपरेशन है . कामयाब हुआ तो
मेरे लिए वरना तेरे लिए
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
26
भाई बड़ा कलयुग आ गया है..।दोस्त की शादी में जी जान से नाचे,
और वह कमीना अपनी लुगाई से कहता है....हैंग थैलियो है ।।।।..।😝
27
एक गुस्सैल साधु : ऐ लड़के तुम मुझे थोड़ा सा पानी पिला दोगे..!!
लड़का : अगर लस्सी हो जाए तो..!!
साधु : तब तो बहुत ही अछा होगा..!!
.बच्चा लस्सी ले आया साधु ने 5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा : क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता? जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आए..!!
बच्चा : पीते तो सब हैं.. लेकिन, आज सुबह लस्सी में चूहा गिर गया , और उसी में मर गया था..!!
साधु ने झल्लाकर गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा..!!
लड़का चीखते हुए बोला : मां इन्होंने हमारा लोटा तोड़ दिया..!! अब हम टॉयलेट में क्या लेकर जाएंगे..??
28
शिक्षक:- रावण के पास ऐसी कौनसी कला थी जो दूसरे किसी के पास नही थी?????
पप्पू :- वो अकेला ही समूह गीत गा सकता था….....
शिक्षक 😭वनवास के लिए निकल गए।😭
29
: पत्नी : जब आप बाहर जाते हैं तो मुझे डर लगा रहता है...
पति: चिंता मत करो डार्लिंग मैं जल्दी आ जाया करूँगा...
पत्नी: इसी बात का तो डर लगा रहता है..
30
नई बहू रसोई में receipe book पढ़-पढ़ कर खाना बनाने की कोशिश कर रही थी।।
सासू : बहू, फ्रिज मे पूजाघर का घंटा काहे रखा?
बहू : माँजी किताब मे लिखा है:... इन सब का मिश्रण बनाके फ्रिज में एक घंटा रखिये..
Rajasthani ONE ,chutkule, मजेदार चूटकूले
31
She : क्या कर रहे हो जानू??
Boy : मूंगफली खा रहा हूँ.
she : wwwwwaaaaoooo अकेले-अकेले ???
Boy : तो 10 रूपये की मूंगफली में भंडारा कर दू क्या??
32
स्टूडेंट:- मैडम गांधीजी के सर पर बाल क्यो नही थे ?
मैडम :- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे....
स्टूडेंट :- अब समझ मे आया की तुम औरतो के बाल लम्बे क्यु होते है।
33
पती - मेरे मरने के बाद, क्या तुम दुसरी शादी करोगी?
पत्नी - नही, मै अपनी बहन के साथ रहुंगी, आप?
पती - मै भी तुम्हारे बहन के साथ रहुंगा.
34
बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका पति उसे घूर रहा था...
बीवी (रोमांटिक मूड में) : इरादा क्या है जनाब ???
पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारेऔर बोला "मेरे गरम पानी से क्यूँ नहाईं" ??
35
भिखारी- क्या बात है साहब, पहले आप सौ रुपये देते थे, बाद में पचास,फिर पच्चीस,
और अब सिर्फ दस देते हैं?
संता- पहले मैं कुंवारा था, तो मैं सौ देता था! फिर मेरी शादी हो गयी, तो पचास; एक बच्चा हो गया तो बीस देता था अब दो बच्चे हैं तो दस देता हूं!
भिखारी- वाह साहब, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे है!
अधिक चूटकूले
चुटकुलो से सम्बंधित अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
अधिक पोस्ट के लिए यहा क्लिक करे
RELATED POSTS इन्हे भी पढ़ना न भूले
1 आज हम कुछ ऎसे फोटोज लाये हे , जिनसे पता लगता हे के भगवान ने जुगाडियो2 2015 के funny फोटोज जिन्हे देखकर अपने को हसने से नहीं रोक पाएंगे
3 कूछ रोचक जानकारिया
No comments:
Post a Comment