मजेदार चूटकूले 11

 Funny Majedar Jokes हिंदी चुटकुले 



माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में
लग जाता है, क्यों?.. ...
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून
तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में
किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ: "इधर आ.. "कुत्ते".
तुझे मैं बनाती हूँ "टाइटैनिक का ड्राईवर"...







किराने की दुकान में दुकानदार 500 रूपये का नोट बहुत ध्यान से चेक कर रहा था।
ग्राहक : लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी।





: 
जज : तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है,,, कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जायेगा....
बनिया  : वो तो ठीक है,,,, लेकिन उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है..





Rajasthani ONE funny hindi chutkule मजेदार चूटकूले

पत्नी : मेरी शराफत देखो ..
मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली ...
पती : और मेरी शराफत देखो....
मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया....

..........................................
पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?
पती : बहन है..!
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?
पती : तेरी है, इस लिए ..

..........................................
पत्नी : सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!
पती: या अल्लहा, और मैं पागल इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था.....
☺
..........................................
पत्नी : तुम सारी दुनिया ढूँढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी .....
पती : तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढुँढूगा ..! हद्द हो गयी..

..........................................
टॅक्सीवाला :-
"साहब, ब्रेक फेल हो गई है, गाड़ी रूकती ही नहीं है, क्या करू?"
सवारी :- "पहले तू मीटर बंद कर दे.!"

..........................................
जगजीत सिंग गा रहे थे -  "ये दौलत भी ले लो, ये शौहरत भी ले लो.."
Suddenly Santa stands up & says - मैं तो बहोत परेशान हूँ, मेरी तो औरत भी ले लो....
Rajasthani ONE funny hindi chutkule मजेदार चूटकूले
rajasthani one hindi jokes funny chutkule new majedar

..........................................
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी  Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..

........................................
.......................................
भिकारी (कार में बैठी सेठानी से):
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"
मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .
मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!
भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!" 

..........................................
TV Reporter ने  एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोरसे गिरा ?
जख्मी गुस्से मे:
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला ..... dhummm

[ ➖➖➖➖➖➖
टीचर: - अपने पापा का नाम
           अंग्रेजी में बोलो?
स्टूडेंट: - ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर !
टीचर: - क्या बकवास है,
           हिंदी में बताओ?
स्टूडेंट: - सुंदर लाल चढ्डा ।
                    


 Rajasthani ONE funny hindi chutkule मजेदार चूटकूले





 बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय का कप लेने गई...
तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद  निकल गया
बहु शर्म के मारे बिना कप उठाये वापस जाने लगी,
ससुर ने आवाज लगाई -"बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई[truncated by WhatsApp]





---------------------------------------------------------------------
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
.
पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती
हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?
.
पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली
आँखें देखकर..
.
बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या
बनाऊँ आपकी पसंद का 

---------------------------------------------------------------------
अफ्रीका में,
ब्लैक बॉयफ्रेंड ने अपनी ब्लैक गर्लफ्रेंड को,
काली रात में, ब्लैक समुंदर के पास,
बड़े रोमॅंटिक मूड में पूछा –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
“तू है के नही ?
---------------------------------------------------------------------
लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए
जो कुछ खाता पीता ना हो, और कुछ
गलत काम ना करता हो।
पंडित- ऐसा लड़का तो आपको ICU के
इमरजेंसी वार्ड में ही मिलेगा।
Rajasthani ONE funny hindi chutkule मजेदार चूटकूले
---------------------------------------------------------------------
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर
कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 
पती ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहब ये चीज कितने की आती हैं..!!

---------------------------------------------------------------------
लेडी टीचर- ओए...यहां आओ!
चपरासी- मैडम जी मेरा नाम 'ओये' नहीं है...आप मुझे नाम लेकर बुलाया करें।
लेडी टीचर- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा?
चपरासी- प्राणनाथ!
लेडी टीचर- नहीं कोई ओर नाम बताओ..
चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं?
चपरासी- बालम!
लेडी टीचर- ये भी सही नहीं है।
चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं!
चपरासी- साजन!
लेडी टीचर- ये भी ठीक नहीं है...
सरनेम क्या लगाते हो?
चपरासी- स्वामी!
लेडी टीचर- बेहोश...।
---------------------------------------------------------------------
टीचर - बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
:
:
:
:
पप्पु - बादाम खतम हो जाएंगे ।

______________________________
टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे - शहद!
टीचर - पतली बकरी?
बच्चे - दूध!
टीचर - और मोटी भैंस?
बच्चे - होमवर्क!
.
.
.
.
दे...थप्पड़ पे थप्पड़....
चुटकुलो से सम्बंधित अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

अधिक पोस्ट के लिए यहा क्लिक करे


RELATED POSTS इन्हे भी पढ़ना भूले








keywords-Top online best latest 2016 2017 new good popular
india hindi funny hindi blog updated crazy mobile amazing joke whatsapp facebook jokesफनी

No comments: